Movement for milk grant, many parties including BJP demonstrated
File Photo

Loading

अर्जुनी मोरगांव. तहसील भाजपा द्वारा पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले के नेतृत्व में दूध दरवृद्धि के खिलाफ आंदोलन किया गया. गाय के दूध को प्रति लीटर 10 रु. अनुदान, दूध संकलन प्रक्रिया के लिए 50 रु. अनुदान, सरकार द्वारा 30 रु. प्रति लीटर पर गाय के दूध की खरीदी करने की मांग की गई.

कोरोनाकाल में तीन माह घरेलू विद्युत बिलों में बड़े पैमाने पर वृध्दि हुई है. अधिक दर के विद्युत बिल निर्धारित करने से सर्व सामान्य के विद्युत बिल दोगुने व तिगुने आए हैं जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है. इस अनावश्यक बिलों के लिए सरकार का निषेध कर विद्युत बिलों की होली जलाई गई.

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अरविंद शिवणकर, महाराष्ट्र प्रदेश सदस्य रचना गहाणे, जिला महामंत्री लायकराम भेंडारकर, तहसील महामंत्री भोजु लोगडे, नूतन सोनवाने, महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष मंजूषा तरोणे, केवलराम पुस्तोडे, उमाकांत ढेंगे, रामदास कोल्हाटकर, रघुनाथ लांजेवार, डा. गजानन डोंगरवार, डा. नाजुकराव कुंभरे, चामेश्वर गहाने, व्यंकट खोब्रागडे, डा. वामन ब्राम्हणकर, रामू केशरवानी, गिरीश बागडे, मुरलीधर ठाकरे, हेमराज ठाकरे, रत्नाकर बोरकर, संदीप कापगते, विजय कापगते, रामलाल मुंगनकर, शैलेश शिवणकर, हेमराज पुस्तोडे, रमेश मस्के, दिपंकर उके, पुरुषोत्तम डोये, प्राणगोपाल दास, गीता ब्राम्हणकर, मीना शहारे, सोनू करहाडे, रचना वकेकार, अविनाश कापगते व गोपाल शेंडे आदि उपस्थित थे.