Strike Logo

  • सिंचाई विभाग के खिलाफ आक्रोश

Loading

तिरोड़ा. ग्राम बड़ेगांव के किसानों ने रबी फसल के लिए पानी नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. चोरखमारा जलाशय में बड़ी मात्रा में पानी है. बावजूद सिंचाई विभाग की ओर से किसानों को फसलों की सिंचाई करने पानी देने में टालमटोल किया जा रहा है. चोरखमारा जलाशय में लगभग 21 फीट जल संग्रह है. जलाशय के नियम अनुसार रबी फसल के लिए वडेगांव के किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए पानी देने का सही समय है, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

अधिकारी गंभीर नहीं

इस संदर्भ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई है, किंतु वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जलाशय में भरपुर पानी उपलब्ध है. इससे लगभग 250 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकती है, लेकिन सिर्फ 132 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई का नियोजन किया गया है. विशेष यह है कि जलाशय के नियम अनुसार इस वर्ष दायी नहर से किसानों को पानी दिया जाना है. इस संदर्भ में विधायक विजय रहांगडाले व क्षेत्र के सभी जिप, पंस सदस्य व अन्य पदाधिकारियों ने कार्यकारी अभियंता से शिकायत भी की है. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.