voting
File PIc

Loading

गोंदिया. नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अंतर्गत 1 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. इसमें जिले के 16 हजार 934 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए जिले में 25 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसके अलावा अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.

इस बार उम्मीदवार अधिक से अधिक मतदाताओं के संपर्क में आने के लिए प्रचार सभा व दौरे करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिले में मतदान के लिए 25 केंद्र बनाए गए है जिसमें 23 मतदान केंद्र संबंधित तहसील कार्यालय में कार्यरत है. गोंदिया तहसील के ग्राम दवनीवाड़ा (क्र. 164) व अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम नवेगांवबांध (क्र. 172) यह दो मतदान केंद्र जिप शाला में रखे गए हैं.

मतदाता प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जिले के सभी 8 तहसीलदारों की क्षेत्रिय अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है. इसी तरह 34 मतदाता केंद्राध्यक्ष व 102 मतदान अधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसमें 25 मतदान केंद्रों के लिए 25 केंद्राध्यक्ष है. जबकि 9 आरक्षित रखे गए हैं. 25 मतदान केंद्र के लिए क्रमश: 75 मतदान अधिकारी है. वहीं 27 आरक्षित रखे गए हैं. इन सभी अधिकारियों को 2 बार प्रशिक्षण दिया गया है. 

जिले में सबसे अधिक पुरुष मतदाता

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 16,934 मतदाता है. इसमें सबसे अधिक 11 हजार 330 प्रमुख मतदाता व 5,604 महिला मतदाताओं का समावेश है. सबसे अधिक मतदाता गोंदिया तहसील में 3,754 पुरुष व 2,463 महिला सहित कुल 6,217 मतदाता है. जबकि सबसे कम 473 पुरुष व 196 महिला सहित कुल 669 मतदाता सालेकसा तहसील में है. 

तहसीलनुसार मतदान केंद्र

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए जिले में 25 मतदान केंद्र रखे गए हैं. इसमें तिरोड़ा तहसील में 4, गोंदिया में सबसे अधिक 9, आमगांव 2, गोरेगांव 2, सालेकसा 1, सड़क अर्जुनी 2, देवरी 2 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 3 मतदान केंद्र रखे गए हैं. चुनाव में भाजपा से नागपुर के महापौर संदीप जोशी, महाविकास आघाडी से एड.अभिजीत वंजारी, वंचित आघाड़ी से इंजी. राहुल वानखेडे, आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार राहुल खोब्रागडे, विदर्भ समर्थक नितिन रोंघे, निर्दलीय एड.वीरेंद्रकुमार जायस्वाल आदि चुनाव मैदान में है.