Nawab Malik

    Loading

    गोंदिया. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सतत बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. पालकमंत्री नवाब मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में इसे प्रतिबंधित करने सभी विभाग तैयार रहें व सतर्कतापूर्वक उपायों का क्रियान्वयन हो.

    कोरोना उपायों पर हुई चर्चा

    जिलाधीश कार्यालय में आयोजित कोरोना निवारण उपायों की समीक्षा बैठक में सांसद सुनील मेंढे, विधायक डा. परिणय फुके, अभिजीत वंजारी, विनोद अग्रवाल, विजय राहंगडाले, मनोहर चंद्रिकापुरे व सहसराम कोरोटे, जिलाधीश दीपक कुमार मीणा, जिप सीईओ प्रदीप कुमार डांगे, जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे उपस्थित थे. 

    RTPCR व एंटीजन जांच बढ़ाए

    मलिक ने  कहा कि जिले में RTPCR व एंटीजन परीक्षण को बढ़ाया जाना चाहिए. मेडिकल कालेज में क्षमता 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड की जानी चाहिए, जलाराम मंगल कार्यालय में 200 बेड की व्यवस्था,  तिरोडा उप-जिला अस्पताल में 20 के बजाय 50 बेड सहित कुल 450 बेड की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए. आक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति हो, इसके लिए उप जिलाधीश  सुभाष चौधरी को आक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. रेमडेसिविर   इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है और जल्द ही उपलब्ध होगी. निजी और सरकारी अस्पतालों से कोरोना मरीजों की जानकारी डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी. पुलिस द्वारा कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. माझे कुटूंब-माझी जबाबदारी’ अभियान  के अंतर्गत आशा सेविकाओं के माध्यम से  घर-घर  पहुंचकर सर्वे किया जाए.

    8 तहसीलों में कॉल सेंटर बनेंगे

    उन्होंने बताया कि जिले के सभी 8 तहसीलों में   कॉल सेंटर तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि डाक्टर्स व नर्सेस की  ठेका पध्दति पर अस्थायी भर्ती की जाए. ग्रामीण अस्पतालों में  सुविधाओं की पूर्ति हो, पाजिटिव कोरोना मरीज के हाथ पर पृथकवास की मुहर लगाई  जाए, सभी निर्णय एक सप्ताह के भीतर लागू किए जाएं. मलिक ने कहा कि कोरोना की व्यापकता को देखते हुए हम स्थिति को नियंत्रण में लाने और कोरोना पर काबू पाने के लिए मिलकर काम करेंगे. 

    मेडिकल कालेज भी पहुंचे मलिक

    उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज और केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया और  उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, निवासी उप जिलाधीश  जयराम देशपांडे, नगर परिषद सीओ करण चव्हाण,  मेडिकल कालेज के डीन डा. नरेश तिरपुडे, जिला शल्य चिकित्सक डा. अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. नितिन कापसे, जिला आपूर्ति अधिकारी देवराव वानखेड़े, गोंदिया उप-विभागीय अधिकारी  वंदना सवरंगपते, अर्जुनी मोरगांव उप-विभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले व  जिला योजना समिति के  सदस्य उपस्थित थे.