14 more increase: 338 positive numbers, 7 most in Badnera, Corona also in Narayan Nagar

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है. 30 मई को नागपुर प्रयोग शाला से प्राप्त रिपोर्ट में शाम 6 बजे तक 4 नए मरीज पाजिटिव पाए गए. जिससे कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 पर पहुंच गई है. इसमें एक्टिव पीड़ित मरीज 34 है. वहीं सोमवार को 4 मरीजों को कोरोना मुक्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है.

10 अप्रैल को 1 हुआ बाहर
जिले में पहले कोरोना पीड़ित मरीज की 10 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वहीं शेष 2 मरीज ठीक हुए जिन्हें 28 मई को अस्पताल से छुट्टी दी गई. 29 मई को 25 व 30 मई को 4 इस तरह 32 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इन सभी मरीजों को मार्गदर्शन कर उन्हें 7 दिन तक घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. इस अवधि में उनकी समय समय पर जांच की जाएगी. जिले में अब तक मिले मरीजों में 27 मार्च को 1, 19 मई को 2, 21 मई 27, 22 मई को 10, 24 मई को 4, 25 मई को 4, 26 मई को 1, 27 मई को 1 व 28 मई को 9, 29 मई को 3 व 30 मई को 4 मरीज पाजिटिव पाए जाने का समावेश है.

भेजे 950 के नमूने
अब तक 950 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने नागपुर प्रयोगशाला भेजे गए हैं. जिसमें से 66 नमूनों की रिपोर्ट पाजिटिव आई व 884 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में कुल 22 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें नवरगांव कला, कटंगी, परसवाड़ा, चुटिया, रजेगांव व गजानन कालोनी, सालेकसा तहसील में घनसुवा, सड़क अर्जुनी तहसील में तिड़का, सालईटोला, रेंगेपार, वड़ेगांव, पांढरवानी व गोपालटोली, गोरेगांव तहसील में गणखेरा, गोरेगांव स्थित गंगाराम चौक, आंबेतालाब, तिरोड़ा तहसील में तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव तहसील में करांडली, अरुणनगर, सीलेझरी, बरडटोली व अरततोंडी का समावेश है. जिले की ग्राम स्तरीय विभिन्न शाला व अन्य संस्थानों में 3,964 व्यक्ति व 9,481 व्यक्ति गृह पृथकवास में हैं. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्याम निमगडे़ ने दी.