shop seal
File Photo

  • प्रापर्टी टैक्स वसूली अभियान

Loading

गोंदिया. नगर परिषद क्षेत्र में बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर जो वसूली अभियान शुरू है, उसमें 13 जनवरी को 21 लाख रुपये बकाया राशि के लिए 10 दूकानों को सील कर दिया गया. इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कम्प मच गया है. इतना ही नहीं 2 दूकानदारों ने टैक्स का भुगतान भी कर दिया. जिससे उनके दूकान की सील खोल दी गई.

इस कार्रवाई में जयस्तंभ चौक परिसर में पंकज अग्रवाल की दूकान जिस पर सन 2013 से 1 लाख 39 हजार 334 रुपये, गांधी प्रतिमा चौक में गोंदिया सहकारी शेतकी खरीदी-बिक्री कार्यालय की 3 दूकान जिन पर सन 2005 से 15 लाख 55 हजार 375 रुपये, जयस्तंभ चौक स्थित गजानन उके की दूकान, गुरुप्रित इलेक्ट्रिकल दूकान जिस पर सन 1993 से टैक्स बकाया है, गुरुनानक वार्ड में मनीष दाजीबा मानापुरे की दूकान पर 58 हजार 590 रुपये का बकाया है, कार्डस दूकान, तुषार गुडस् तथा सागर ट्रायर्स वर्क्स को सील किया गया है.

टैक्स निरीक्षक विशाल बनकर की अगुवाई में सहायक टैक्स निरीक्षक प्रदीप घोड़ेस्वार, श्याम शेंडे, गणेश मौजे, पप्पू नकासे, रॉय सोमवंशी, दुर्गेश शर्मा, मितेंद्र बसेना ने यह कार्रवाई की.