Shops Sealed due to unpaid tax

Loading

गोंदिया. नप की ओर से टैक्स वसूली और किराया नहीं अदा करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. नप ने टैक्स अदा नहीं करने और किराया जमा नहीं करने पर पुराने कृषि उत्पन्न बाजार समिति की 2 दूकानों को सील कर दिया है. नप मुख्याधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद टैक्स वसूली की कार्रवाई 22 जनवरी को की.

नप की मालकियत के व्यापार संकुल की दूकान क्रमांक 3 जो रेणू चौबे को किराये पर दी गई थी, इस दूकान का वर्ष 2002 से किराया व जीएसटी व शस्ती समेत मिलाकर कुल 4 लाख 50 हजार 968 रुपये बकाया था. दूकान क्रमांक 4 जो किरायेदार भूवनेशकुमार चौबे को किराये पर दी गई है, उसका वर्ष 2002 से किराया, सेवाकर शास्ती ऐसा कुल 2 लाख 84 हजार 544 रुपये बकाया था. दूकानों को किराया, वस्तु व सेवा कर नगर परिषद में भुगतान नहीं करने के कारण सील कर दिया गया है.

बार-बार सूचना देने पर भी भुगतान नहीं

किरायेदारों को वर्ष 2002 से किराया बकाया के बारे में कई बार महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत व औद्योगिक नगरी अधिनियम 1965 के कलम 150 अंतर्गत सूचना भी दी गई, किंतु किरायेदारों द्वारा किराया, सेवाकर, वस्तु व सेवाकर तथा उस पर शास्ती की रकम आज तक भुगतान नहीं किया था जिससे के चलते दूकानें सील कर दी गई.

यह कार्रवाई कर अधिकारी विशाल बनकर के नेतृत्व में बाजार निरीक्षक मुकेश मिश्रा, वसूली विभाग के कर्मचारी अजय मिश्रा, वीरेंद्र उघडे, सुधीर भैरव, मालमत्ता कर विभाग के सहायक कर निरीक्षक प्रदीप घोडेस्वार, श्याम शेंडे, कर विभाग के कर्मचारी चंद्रशेखर शर्मा, समर मिश्रा आदि द्वारा की गई.