4 कक्षाओं के लिए केवल 1 शिक्षक ,  महाराजीटोला में शिक्षक की मांग को लेकर अभिभावकों में आक्रोश

    Loading

    सालेकसा. अतिसंवेदनशील, आदिवासी नक्सल प्रभावित पिपरिया जिला परिषद क्षेत्र तहत कहाली ग्राम पंचायत के महाराजीटोला जिला परिषद प्राथमिक पाठशाला, केंद्र रामाटोला में पिछले अनेक  दिनों से एक ही शिक्षक द्वारा सारे कार्य करवाए जा रहे हैं. जो शासन निर्देशों के अनुसार सही नहीं है.

    शिकायतों की अनदेखी

    यहां 4 कक्षा में 57 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं.  शिक्षकों को  शिक्षा के अलावा अनेक कार्य दिए जाते हैं. ऐसे में शिक्षक शिक्षा के कार्य करें या अन्य दिए गए कार्य ? यह एक प्रश्न निर्माण होता है. यहां एक शिक्षक देने की मांग शाला प्रबंधन समिति की ओर से अनेक बार  की गई.

    लेकिन अनदेखी की जा रही है,  जिसे लेकर अभिभावक आक्रोशित है और इस शिक्षक की मांग को लेकर केंद्र प्रमुख रामाटोला के माध्यम से  गुट शिक्षाधिकारी सालेकसा को ज्ञापन दिया गया है. सप्ताह के भीतर यहां शिक्षक की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता गुणाराम मेहर के नेतृत्व में आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

    प्रतिनिधि मंडल में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गुलाब गिरीया, दशरथ नागपुरे, लिखन दशरिया, जितलाल दशरिया, प्रीतमलाल बनोठे, भगवंती बसोने, राधिका लिल्हारे, उलसिया दशरीया, राधिका नागपुरे, सीमा बघेले व महेश्वरी ठकरेले आदि का समावेश था.