Dhaan

  • सात बारा ऑनलाइन नहीं होना बना बाधा

Loading

गोंदिया. गोंदिया तहसील के 7 ग्रामों के किसानों के खेतों का सात बारा ऑनलाइन नहीं हो सका है. जिससे इन ग्रामो के 600 से अधिक किसानों का धान सरकार धान खरीदी केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है. इसका कारण इन किसानों के सात बारा ऑनलाइन नहीं होना है.

शासन ने ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं करने से किसानों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इन किसानों को राहत मिले इस उद्देश्य से जिला प्रशासन स्तर पर चर्चा शुरू है. गोंदिया तहसील के कुड़वा, नगपुरा मुर्री, पिंडकेपार, कटंगी, गोंदिया (बु.), गोंदिया (खुर्द), फूलचुर ग्रामों के किसानों के खेती के सात बारा ऑनलाइन नहीं किए गए हैं.

समस्या का हल निकालने की मांग

इन किसानों ने अपने खेतों में धान का उत्पादन लिया. धान बेचने के लिए किसानों का सात बारा ऑनलाइन होना आवश्यक है. यह शर्त शासन द्वारा रखी गई है, लेकिन इन ग्रामों के किसानों के पास ऑनलाइन सात बारा नहीं होने से उनका धान सरकारी धान खरीदी केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है. कई बार जिला प्रशासन से मांग की गई, लेकिन हल निकाला नहीं जा रहा है. यदि सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदा नहीं गया तो किसानों को समर्थन मूल्य के साथ ही बोनस से वंचित रहना पड़ेगा.