Praful Patel

Loading

गोंदिया. रबी मौसम की धान खरीदी करने के लिए राज्य शासन द्वारा शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र शुरु किए गए है. इन शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर प्रशासन से 30 जून तक धान की खरीदी करने की शासन से मंजूरी थी. इस विषय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल ने धान खरीदी केंद्रों को 31 जुलाई 2020 तक अवधि बढ़ा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व खाद्यान्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भूजबल को पत्र पे्रषित कर व्यक्तिगत चर्चा की थी. जिससे यह प्रस्ताव केंद्र शासन को भेजा गया. इस पर 30 जून को केंद्र शासन के खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिससे अब 31 जुलाई तक रबी मौसम की धान खरीदी किए  जाने संबंधी राज्य शासन को पत्र भेजा गया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले खरीफ मौसम में खरीदी किए गए धान के नहीं उठने से व जिले के अनेक स्थानों पर रबी मौसम के लिए धान खरीदी केंद्र विलंब से शुरु किए गए है. इसी तरह दोनों जिलों में रबी फसल का उत्पादन बड़ी संख्या में हुआ है लेकिन अब भी किसानों के धान के कांटे होना बाकी है. जिससे धान खरीदी केंद्रों का समय बढ़ाने की मांग किसानों ने की थी. जबकि प्रशासन ने 30 जून को धान खरीदी केंद्र बंद कर दिए. जिससे बड़ी संख्या में धान घर पर पड़ा रहेेगा और किसान संकट में पड़ जाएगे. पटेल के प्रयासों से आखिरकार गोंदिया व भंडारा जिले के किसानों को बड़ी राहत मिल गई है.