Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

Loading

गोंदिया (का). रेल मंत्रालय के निर्देश पर संपूर्ण देश में 1 जून से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसमें दपूम रेल मंडल बिलासपुर अंतर्गत प्रथम चरण में 4 ट्रेनें शुरु हो रही है. विशेष बात यह है कि गोंदिया से चलने वाली रायगड़-गोंदिया जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन भी शुरु हो रही है. इन 4 ट्रेनों में बिलासपुर- बिलासपुर ट्रेन क्र. 02441/42 इस ट्रेन के कुल 2 स्टापेज दिए गए है.

इसी तरह रायगड-गोंदिया-रायगड ट्रेन क्र. 02069/70 इस ट्रेन के कुल 15 स्टापेज दिए गए है. जिसमें रायगड़, खरसिया, शक्तिी, बाराद्वार, चांपा, जांजगीर, नायला, अकलतरा, बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ व गोंदिया का समावेश है. दपूम रेलवे अंतर्गत हावड़ा-छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनल ट्रेन क्र. 02810/09 इस ट्रेन के कुल 14 स्टॉपेज दिए गए है.

जिसमें ब्रजराजनगर, रायगड, खरसिया, शक्ति, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, तुमसर रोड़, भंडारा रोड़ का समावेश है. इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन क्र. 02834/33 इस ट्रेन के दपूम रेलवे अंतर्गत कुल 22 स्टॉपेज दिए गए है. जिसमें ब्रजराजनगर, बेलापहर, रायगड़, खरसिया, बाराद्वार, चांपा, जांजगीर, नेहला, अकलतरा, बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, तिरोड़ा, तुमसर, भंडारा, कामठी का समावेश है.