Gondia Corona testing on road

    Loading

    गोंदिया (का). रामनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रानी अवंतीबाई चौक परिसर में मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को पकड़कर उनका कोरोना टेस्ट कराए जाने से हड़कंप मच गया है. यह प्रक्रिया 23 मई को सुबह 9 से 12 बजे तक शुरू थी. इस संबंध में जिला यातायात नियंत्रण कक्ष के सहायक पुलिस निरीक्षक तायड़े व रामनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रमोद घोंगे से पूछताछ करने पर उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.

    बल्की घोंगे ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग कैसे एंटीजन या आरटीपीसीआर जांच कर सकता है. रिंग रोड पर रानी अवंतीबाई चौक परिसर में तिरोड़ा व बालाघाट मार्ग की ओर जाने वाले राहगीरों को वाहनों सहित रोककर उनकी कोरोना जांच की गई. इस समय एक महिला कांस्टेबल भी उपस्थित थी. मार्ग के एक छोर पर पीपीई किट धारण किए टेक्नीशियन कुर्सी पर बिठाकर उनकी जांच कर रहा था.