Complaint Ignore

  • मुख्याधिकारी व नगराध्यक्ष से संपर्क करने की विनंती

Loading

चिखली (तिरोड़ा). ग्राम खेडेपार निवासी पुरणलाल आडकन बिसेन की पत्नी बालु बिसेन व भतीजा सचिन यशवंतराव बिसेन खेत गए थे. तभी योगेश सहषराम बिसेन, प्रकाश रामलाल गोबाडे व मुकेश प्रकाश गोबाडे ने उनके खेत में लगी धान फसल को तहसनहस कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने बालु बिसेन व सचिन बिसेन की पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने थाने में बालु व सचिन गए. वहां उपस्थिति पुलिस कर्मियों ने घायल बालु बिसेन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा व सचिन से शिकायत दर्ज कर अदखल पात्र अपराध की रसीद देकर न्यायालय में जाने की सलाह दी.

लेकिन 6 अगस्त तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में उपचार ले रही बालु बिसेन से पुछताछ करने के लिए भी पुलिस वहां नही गई. पश्चात बालु के पति पुरणलाल बिसेन 7 अगस्त को शाम 5 बजे थाने में पहुंचे, जहां थानेदार ने उनकी शिकायत लेने से इंकार किया. जिससे तिरोड़ा पुलिस किसी के दबाव में आकर घायल महिला की शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर रही है. ऐसा प्रतीत होता है, ऐसी जानकारी बिसेन ने एक चर्चा के दौरान दी. इस दौरान उनके भाई यशवंत बिसेन व भतीजा सचिन बिसेन उपस्थित थे.