पुलिस ने लौटाए 3 लाख के आभूषण, शिक्षक रायगुरिया के घर हुई थी चोरी

Loading

गोंदिया. श्रीनगर स्थित निरंकारी भवन के निकट रहने वाले शिक्षक श्याम रायगुरिया (49) के घर से चोरी गए 3 लाख के आभूषणों की खोज कर 5 महीने के बाद शहर पुलिस ने फिर्यादी को लौटा दिया है. पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के हस्ते उसे आभूषण सौंपे गए है. मरारटोली निवासी आरोपी बबन भांगडकर (23) ने घर के अंदर प्रवेश कर 3 लाख 17 हजार रुपये कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था. 9 से 12 मार्च के बीच घटी घटना की 13 मार्च को शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. इस प्रकरण की जांच कर सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सावंत ने 20 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया था. 

चोरी के 7 दिनों बाद ही माल जब्त
मामला दर्ज होने के बाद 7 दिन के अंदर ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल जब्त किया था. इस प्रकरण में चोरी गए माल की कीमत 3 लाख 17 हजार रुपये थी. जबकि पुलिस ने 2 लाख 95 हजार रुपये का माल जब्त किया था. इस माल को हासिल करने के लिए श्याम रायगुरिया ने न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद न्यायालय से आदेश मिलते ही आभूषण उसे दिए गए है. थानेदार बबन आव्हाड़ व जांच अधिकारी एपीआई सावंत आदि उपस्थित थे.