Train
File Photo

  • कड़ाई से होगा नियमों का पालन

Loading

गोंदिया. दपूम रेल मंडल के तहत दीर्घ लॉकडाउन के बाद 1 जून से 4 ट्रेनों की शुरुआत हो रही है. इन ट्रेनों से आवागमन करने वाले हर एक यात्री को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि रेल मंत्रालय ने प्रथम चरण में ही कड़े नियम व शर्तो के साथ ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं.

SP ने दिए निर्देश
वहीं अब जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे ने भी शहर पुलिस स्टेशन, आमगांव, तिरोड़ा व रामनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को पत्र देकर उनके क्षेत्र से आने जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जानकारी इकठ्ठा कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं. जिससे गोंदिया रेलवे स्टेशन के उत्तर व दक्षिण आमगांव व तिरोड़ा रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस जवान तैनात रहकर यात्रियों की खोज खबर लेने में जुट जाएंगे.

आसान नहीं रहेगा सफर
उल्लेखनीय है कि अब ट्रेनों में सफर करना इतना आसान नहीं रह गया है. सबसे पहले टिकट आरक्षित करना है. इसके बाद यात्रा के दिन ट्रेन आगमन के 1 घंटे पूर्व स्टेशन में पहुंचना पड़ेगा. इसके साथ ही यात्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देना होगा. सभी नियमों के पालन के बाद ही ट्रेन में यात्रा करने का मौका मिलने वाला है.