gram Panchayat Election

Loading

गोंदिया. जिले में 189 ग्रापं के लिए 15 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. जिले की अलग अलग तहसीलों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. जिला मुख्यालय में जिला क्रीड़ा संकुल परिसर से तहसील की 37 ग्रापं के लिए गुरुवार को दोप. 12 बजे अधिकारियों व कर्मियों को बुथों पर रवाना किया गया. जिले में कुल 189 ग्रापं की 1693 जगहों के लिए 1382 जगहों पर चुनाव हो रहे है. इसमें 3151 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे है. इसके पूर्व 311 उम्मीदवारों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है. जिला प्रशासन ने पारदर्शक वातावरण में चुनाव कराने के लिए बड़ी संख्या में यंत्रणाओं को काम पर लगाया है. 

पुलिस की तगडी व्यवस्था    जिले के ग्रापं चुनाव के लिए पुलिस विभाग ने तगड़ी बंदोबस्त व्यवस्था की है. इसमें 1 एसपी, 1 एएसपी, 5 डीवायएसपी, 22 पुलिस निरीक्षक, 116 पुलिस उप निरीक्षक व सहायक पुलिस निरीक्षक, 1346 पुलिस कर्मी व 375 होमगार्ड की ड्युटी लगाई गई है. इसके अलावा एसआरपी की 6 कंपनियों को चुनाव बंदोबस्त में लगाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे स्वयं संपूर्ण चुनाव व्यवस्था पर नजर रखे हुए है. अनेक पुलिस अधिकारियों ने चुनाव को ध्यान में रखकर पेट्रोलिंग शुरु की है.