CSTPS contract workers strike for bonus

Loading

आमगांव. ऑल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक संगठन नागपुर ग्रामीण संभाग की ओर से आमगांव तहसील में 1 दिवसीय हड़ताल की गई. ग्रामीण डाक सेवा कर्मियों को केंद्रीय कर्मी का दर्जा देने, कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिश के अनुसार पदोन्नति, 5 लाख तक ग्रुप बीमा, सह वेतन 180 दिनों का अवकाश नकद देने, ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मियों की तरह वेतन, पेंशन व अन्य लाभ देने, जीडीएस कर्मियों का कमीशन पर काम बंद कर उन्हें 8 घंटे करने, जीडीएस कर्मियों को डाक सहायक पद पर 20 प्रश आरक्षण देने, आयु सीमा 35 से 40 करने आदि मांगों को लेकर तहसील मुख्य डाकघर के समक्ष धरना दिया गया.

हड़ताल ग्रामीण डाकघर नागपुर के सहसचिव एच. एच. सैय्यद के नेतृत्व में एच. एस. शहारे, पी. एम. भेलावे, के. जी. मेहर, अनुसया मेश्राम, एम. पी. शहारे, डी. के. गायधने, आर. जे. लांजेवार, पी. जे. पारधी, आर. जी. थेर, टी. जे. बावनथडे, रामकृष्ण लाडे, वंदना चुटे, बिसेन, छगन मेश्राम आदि की उपस्थिति में की गई.