Bad Road, Gondia 01
File Photo

  • बांधकाम विभाग व जनप्रतिनिधि उदासीन

Loading

आमगांव (ठाणा). आमगांव गोंदिया राज्य महामार्ग पर जगह-जगह गड्ढे निर्माण हो गए हैं. जिससे नागरिकों के जान पर बन आई हैं, इस मार्ग की ओर संबंधित विभाग व जन प्रतिनिधि अनदेखी कर रहे हैं, संपूर्ण राज्य में केंद्र व राज्य शासन ने मार्ग निर्माण कार्य के लिए करोड़ों की निधि उपलब्ध करा दी है, जिससे अनेक स्थानों पर इन मार्गों का निर्माणकार्य शुरू किया गया है, किंतु आमगांव गोंदिया मार्ग का निर्माण कार्य मंजूर होने के बावजूद अब तक कार्य आरंभ नहीं किया गया है. इस मार्ग पर गड्ढों से मार्ग क्रम शुरू है. आमगांव गोंदिया राज्य मार्ग पर गोरठा, ठाणा, दहेगांव आदि परिसर में बड़ी संख्या में गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. जिससे सतत छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

रखरखाव के लिए निधि नहीं

राज्य महामार्ग पर पड़े गड्ढे बुझाने या टायरिंग करने निधि उपलब्ध नहीं होने की बात संबंधित विभाग कह रहा है, इस मार्ग का निर्माणकार्य राष्ट्रीय राज्य मार्ग विभाग को सौपने की जानकारी भी मिली है. जिससे इस ओर कौनसा विभाग दुरुस्ती कर नागरिकों को राहत देगा ऐसा प्रश्न निर्माण हो गया है. 

जनप्रतिनिधियों का नहीं दबाव

ग्रामीण मार्गों का विकास नहीं हो रहा है, जबकि कई मार्ग गड्ढ़ों में समा गए है, राज्य के मार्गों पर बने गड्ढे दुर्घटना में नागरिकों की जान ले रहे हैं, इस समस्या का समाधान करने राजनीतिक पार्टी के नेता या अन्य जन प्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं, जन समस्याओं को उठाने जनप्रतिनिधियों का दबाव कम पड़ रहा है, मार्ग निर्माण कार्य के भूमिपूजन करने नेता हमेशा आगे दिखाई देते हैं. वहीं मार्गों की दुर्दशा व गड्ढ़ों के कारण होने वाली भारी परेशानी की दिशा में न जाने क्यों वे आंखें मूंदें रहते हैं.