प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

गोंदिया. रेल प्रशासन की ओर से पूरी व जोधपुर के मध्य 02093/02094 पूरी-जोधपुर-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन पूरी से 20 जनवरी व जोधपुर से 23 जनवरी से चलेगी. यह पूरी से जोधपुर के लिए 02093 नंबर के साथ (प्रत्येक बुधवार ) व जोधपुर से पूरी के लिए 02094 नंबर के साथ (प्रत्येक शनिवार) को चलेगी. इसमें 5 एसी थ्री, 1 एसी टू, 1 एसी -प्रथम, 9 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पेंट्रीकार व 2 एसएलआर सहित कुल 23 कोच होंगे.

ट्रेन क्रमांक 02093 प्रत्येक बुधवार को पुरी से दोपहर 4.05 बजे छूटकर खुरदारोड, भूवनेश्वर, कटक, ढेंकानाल, तालचेर रोड, अंगुल, रैराखोल, संबलपुर, झारसुगुडा रोड, रायगढ, सक्ती, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव रुककर गुरुवार की सुबह 8.40 बजे गोंदिया पहुंचेगी, भंडारा रोड, नागपुर, पांढुर्ना, बैतुल, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, सुजालपुर, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, मकराना, देगाना , मेडता रोड होते हुए शुक्रवार को सुबह 11.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन क्र. 02094 प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से दोप 2.15 बजे छूटकर इसी मार्ग से होते हुए रविवार को 4.38 बजे गोंदिया पहुंचेगी तथा सोमवार को सुबह 10 बजे पूरी पहुंचेगी.