illegal liquor Den Raid

Loading

तिरोड़ा. अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग का अभियान शुरू है. इसमें 8 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर पुलिस ने 100 लीटर कच्ची शराब व महुआ सहित कुल 9 लाख 52 हजार 450 रु. का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई थानेदार योगेश पारधी के मार्गदर्शन में शनिवार की सुबह 10 बजे की गई.

इसके लिए पुलिस ने 8 दलों का गठन किया था. इसके बाद छापामार कार्रवाई शुरू की गई. इसमें मिलन कुवरदास बिंझाडे, मनीषा धीरज बरियेकर, वनमाला भिमराव झाडे, कविता सेवकराम तांडेकर, माया शामराव झाडे, सुरेश प्रकाश बरियेकर, रुपवंता ईश्वर बरियेकर व आशा राजेंद्र मौदेकर सभी संत रविदास वार्ड निवासियों के घरों पर छापा मारकर पुलिस ने कच्ची शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त किया.

उक्त कार्रवाई में पुलिस ने महुआ से शराब बनाने की 2 भट्टी कीमत 2,450 रु., 100 लीटर शराब कीमत 10 हजार रु.,1,175 प्लास्टिक की बोरी में क्रमश: 10 किलो के अनुसार 11750 किलो महुआ कीमत 9 लाख 40 हजार रु. इस तरह कुल 9 लाख 52 हजार 450 रु. का माल जब्त किया गया है.

तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक हनवते, उप निरीक्षक अशोक केंद्रे, हेड कांस्टेबल दामले, साठवने, थेर, सव्वालाखे, बर्वे, श्रीरामे, बांते, मड़ावी, बिसेन, अंबादे, भांडारकर, लोंढे, तिराले आदि ने सहयोग किया. जिले में जहां एक ओर बड़ी संख्या में महिलाएं शराब बंदी के लिए आंदोलन कर रही है वहीं दूसरी ओर तिरोड़ा पुलिस ने कार्रवाई में कच्ची शराब बनाकर उसकी बिक्री करते हुए 6 महिलाओं को पकड़ा है. छायाचित्र (19 डीईसीजीओ 8)