Gambling Den Raid

Loading

गोंदिया. ग्रामीण थाना अंतर्गत नवरगांव के जंगल परिसर में अवैध जुआं अड्डे पर छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है. उनके पास से 9 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल व नकद 22 हजार 240 रुपयों समेत कुल 6 लाख 4 हजार 290 रुपयों का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जिला अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश गर्जे के नेतृत्व में की गई है.

नदी किनारे से पकड़ा
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जुआं खेलने वालों में हड़कम्प मचा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे के मार्गदर्शन में जिला पुलिस विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर अवैध धंधे वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नवरगांव में नदी के किनारे जुआं खेलने की गुप्ता सूचना एसपी शिंदे को मिली थी. इसके बाद शिंदे के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा की टीम घटनास्थल पर रवाना की गई. पुलिस ने छापा मारा वहां ग्रीन मैट पर बैठ कर लोग जुआ खेलते पाए गए.

नदी में लगाई छलांग
इस दौरान पुलिस दल को देखकर कुछ लोग जंगल में भाग गए. वहीं कुछ बाजू की नदी में कूद गए. छापामार दल के अधिकारी व कर्मियों ने जंगल में भागने वाले जुआरियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इसी तरह नदी में कूदने वालों को पुलिस जवानों ने तैर कर पकड़ने के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला.

आरोपियों में इनका हैं समावेश
गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम टेमनी निवासी कमलेश सुरेंद्र बंसोड (28), गुदमा निवासी कोहीनुर छगनलाल वासनिक (34), काजु अनंतराम हुकरे (36), सुपलीपार आमगांव निवासी संतोष तेजराम मेंढे (31), गोंदिया संजय नगर निवासी रितेश अरुण बोरकर (26), गोंदिया शास्त्री वार्ड निवासी अजय जुगलकिशोर सोनकर (33), गौतम नगर निवासी अभिषेक रिंकुसिंग बैस (24), छोटा गोंदिया निवासी जितेंद्र मनमोहनसिंह पाराशर (38) व फुलचुर निवासी प्रवीण अशोक आंबेडारे (28) का समावेश है.

घटनास्थल से इर्री निवासी किशन दमाहे की बुलेट मोटरसाइकिल (क्र. एमएच 35 एफ 3088) व 4-5 व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए. ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई में पुलिस उप निरीक्षक आनंद बिचेवार, हेडकांस्टेबल लिलेंद्र बैस, गोपाल कापगते, चंद्रकांत कर्पे, विजय रहांगडाले, भुवनलाल देशमुख, भूमेश्वर जगनाडे, रेखलाल गौतम, दिनेश लोधी, प्रवीण चामट, संतोष चव्हान, रुपराम पटले, शशिकांत भेंडारकर, संजय हुड व विनोद हरिणखेडे आदि ने सहयोग किया.