Mahuaa
File photo

    Loading

    तिरोड़ा. स्थानीय संत रविदास वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध व्यवसाय करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर लगी हुई है. पुलिस ने तिरोड़ा परिसर के ७ अवैध शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर १ लाख ८ हजार रुपये का माल जब्त किया है. इसमें संत रविदास वार्ड निवासी दिलीप घनश्याम बरियेकर के घर से १५ प्लास्टिक बोरी में रखा १०२० किलो महुआ कीमत ८१ हजार ६०० रुपये जब्त किया. माया श्यामराव झाडे के घर से 3 प्लास्टिक डबकी में रखी 3० लीटर कच्ची शराब कीमत 3 हजार, माया प्रकाश बरियेकर के घर से ५ प्लास्टिक बोरी में रखा १०० किलो महुआ कीमत ८ हजार रुपये का माल जब्त किया गया.

    कोडेलोहारा निवासी पूर्णिमा दिलावर टेंभेकर के घर से ४० लीटर कच्ची शराब ४ हजार, रीना अमरभोज मेश्राम के घर से ५० लीटर शराब कीमत ५ हजार, सर्रा निवासी संध्या देवानंद गोसाई के घर से ६० लीटर शराब कीमत ६ हजार तथा कवलेवाड़ा निवासी संजय दुलीचंद चौधरी के घर से ४ बोतल देशी शराब कीमत २०८ रुपये इस तरह कुल १ लाख ८ हजार रुपये का माल जब्त किया गया. कार्रवाई पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक केंद्रे, पुलिस उप निरीक्षक राधा लाटे, कांस्टेबल बर्वे, श्रीरामे, बांते, उके, भूमेश्वरी तिरीले व प्रशांत कहालकर आदि ने की है.