रासेयो स्वयं सेवक कर रहे जरुरतमंदों की सेवा

Loading

गोंदिया(का). कोरोना वायरस के संक्रमण पर मात करने के लिए कोरोना वारियर्स के तौर पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कामगार व अन्य विभागों के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात जुटे हैं. उसी तरह युवा, खेल व क्रीड़ा मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस संकट की घड़ी में जरुरतमंदों की सेवा में लगे है. इसी तर्ज पर गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित एनएमडी कालेज के रासेयो स्वयंसेवक आगे आए है.

शिक्षण संस्था के अध्यक्ष वर्षा पटेल, सचिव राजेंद्र जैन, युवा संचालक निखिल जैन, प्राचार्य डा. रजनी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पूर्व रासेयो जिला समन्वय प्रा.बबन मेश्राम के नेतृत्व में रासेयो के 500 स्वयंसेवक रातदिन विविध माध्यम से सेवाकार्य कर रहे हैं. इसमें कॉटन के कपड़े के मास्क बनाने व सैनिटाइजर का निर्माण, शासन व स्वास्थ्य विभाग की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने, गांव के राशन दुकान, क्वारेंटाइन क्षेत्र में सेवाकार्य, पुलिस को मदद, कोरोना से लड़ने पर जनजागरण किए जा रहे है.

सफलतार्थ जागृत सेलोकर, दीपाली फुंडे, आकाश नागपुरे, समीर गड़पायले, आकाश बघेले, करण अग्रवाल, अश्विनी मुत्तेवार, गौरी कटरे, मनीषा, माधुरी, आशीष नेवारे, निशांत वाहने, योगेश खोब्रागडे़, परेश सोनवाने, पायल पारधी, प्रतीक सोनवने, प्रीति धुवारे, वैभव शहारे, वंशिका शर्मा, आकाश शरणागत, राहुल मेश्राम आदि सहयोग दे रहे हैं.