hotels bar
Representational Pic

  • कोरोना के चलते उठाया कदम

Loading

गोंदिया. कोरोना के संक्रमण से रेस्टारेंट व बियर बार में व्यवहार शुरू करने शसन की गाइड लाइन के अनुसार खाद्यगृह व परमिट कक्ष 50 प्रश क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है. इसमें राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के आयुक्त ने खाद्यगृह व परमिट रूम के समय निश्चित किए है.

सीएल 2 सुबह 9 से शाम 5 बजे तक, सीएल 3 सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक, एफएल 2 सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक, एफएल 3 सुबह 11.30 से रात्रि 10 बजे तक व एफएलबीआर 2 सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक निश्चित किया गया है. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक ने बताया कि यह निर्णय कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है. जिससे लाइसेंस धारक दूकानदारों को नियम का पालन करना बंधनकारक है.