Sayali death case

  • दलित संगठन ने की परिवार को न्याय दिलाने की मांग

Loading

गोंदिया. मरारटोली निवासी दुरवास भोयर की नाबालिग पुत्री कु. सायली की मृत्यु प्रकरण को लेकर दलित समाज के विभिन्न संगठन 26 जनवरी को ध्वजारोहण समारोह के लिए जिले में आगमन के दौरान पालकमंत्री अनिल देशमुख का घेराव करेंगे. वह पुलिस प्रशासन से भोयर परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेंगे. 24 जनवरी को विश्रामगृह में दलित संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें भोयर दम्पति के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सुनियोजित तरीके घटना को अंजाम देने का आरोप

निर्मल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली कु. सायली भोयर (14) हमेशा की तरह पुनाटोली के लिए गई थी, जहां साइकिल रखकर 5 मिनट में आती हूं कहकर बाहर निकली, इस समय सुनियोजित तरीके से अपहरण कर उसे गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग पर ले जाया गया. जहां उसके साथ कुछ गलत करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और शव मार्ग के किनारे में लाकर फेंक दिया गया. इस समय मार्ग से जाने वाले राहगिरों ने उसे उठाकर लाया व अस्पताल में भर्ती किया किंतु 17 जनवरी को सुबह 10 बजे उसकी मृत्यु हो गई. 

आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं

इस संबंध में मृतक सायली के पिता व बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दुरवास भोयर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में 5 युवक शामिल है. जिसमें कुंभारे नगर निवासी रोहित मनोहर डोंगरे, गडढाटोली निवासी यश रमेशचंद्र गुप्ता, मनोहर कालोनी निवासी प्रथम जयेश चावडा, कटंगीकला निवासी निखिल चंद्रकांत पिपरहेट व ढकाणी निवासी कार्तिक दिगंबर टेंभरे का समावेश है. इस प्रकरण में पुलिस ने केवल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 4 गिरफ्तारियों के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है.   भोयर दम्पति ने न्याय की मांग को लेकर आत्मदहन व कोर्ट जाने की बात कही थी, जिससे उनके पुलिस स्टेशन से वापस लौटने व एसपी विश्व पानसरे से निर्देश मिलने के बाद शिकायत दर्ज की गई. 

आरोपियों के पालकों से की अपील

सायली की मृत्यु से गमभीम माहौल का सामना करने वाले भोयर परिवार ने आरोपियों के पालकों से भावनात्मक अपील कि है कि अपने पुत्रों को लेकर मेरे सामने आए व सच्चाई बता दें, हम उन्हें माफ कर देंगे. इसमें केवल हमारा समाधान हो जाना चाहिए. इसी तरह 25 जनवरी से डा. आंबेडकर चौक परिसर में धरना आंदोलन करने का संकेत दिया गया. समता संग्राम परिषद के प्रा. सतीश बंसोड, राजू राहुलकर, प्रा. महाजन, शिव नागपुरे, योगेश रामटेके, आदर्श मेश्राम, कैलाश भेलावे, महेशनाथ भारती, सुनील भालाधरे, पंकज वासनिक, श्याम चौरे, ज्योति डोंगरे, सरीता उके, गुनुकुमार देशमुख, उत्तम मेश्राम, प्रेरणा रामटेके, सुनील भोगांडे, अतुल सतदेवे, रवि भांडारकर, दीपक वाहने आदि उपस्थित थे.