शासकीय खरीदी केंद्रों पर ही धान बेचें : पूर्व विधायक जैन

Loading

गोंदिया. पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने  तहसील के ग्राम रतनारा, गिरोला, दासगांव व काटी में शासकीय धान खरीदी केंद्रों का उद‍्घाटन करते हुए  किसानों से शासकीय धान खरीदी केंद्रों पर ही  धान देने का आव्हान किया  और कहा राकांपा व हमारे नेता प्रफुल पटेल ने हमेशा ही  जनता व किसानों के हित के लिए कार्य किए हैं और उन्हीं के  प्रयासों से इस वर्ष भी धान के लिए शासन ने ७०० रु. प्रति क्विंटल बोनस मंजूर किया है, तहसील के लिए मंजूर धान खरीदी केंद्रों को प्रारंभ करने पर विलंब होने की जानकारी  पटेल को प्राप्त होते ही उन्होंने तत्काल पालकमंत्री अनिल देशमुख से चर्चा की व वरिष्ठ अधिकारियों को  सभी स्थानों पर मंजूर केंद्र अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए.

जैन ने भी  इस विषय में जिला मार्केटिंग अधिकारी से  चर्चा कर किसानों को हो रही  परेशानी से  अवगत कराया.जिसके बाद  जिला मार्केटिंग कार्यालय की ओर से सेंट्रल कृषक सहकारी संस्था को गोंदिया तहसील में रतनारा, अदासी, कटंगीकला, दासगांव, गिरोला व काटी इन ६ स्थानों पर धान खरेदी  करने के लिए केंद्र प्रारंभ करने की मंजूरी प्राप्त हुई है. 

उद‍्घाटन अवसर पर बैंक संचालक घनश्याम मस्करे, कुंदन  कटारे, बालकृष्ण पटले,  सेंट्रल कृषक अध्यक्ष रमेश गौतम, मदन चिखलोंढे, गोविंद तुरकर, रजनी गौतम, केतन तुरकर, नरहरप्रसाद मस्करे, नितीन टेंभरे, चंदन गजभिये, सुनील पटले, यशलाल पटले, आरजु मेश्राम, कालु चौहान, आनंद तुरकर, रेखा चिखलोंढे, रामप्रसाद कंसरे, धनपाल धुवारे, दुर्योधन भोयर, दुर्गाबाई दमाहे, सिमाबाई मोहारे, ओमेश्वरी ढेकवार, कौशल्या डोंगरे, पन्नालाल मचाडे, मुनेश्वरी कावळे, जियालाल चौरागडे, चैनलाल लिल्हारे, पारस बसेने, राजकुमार बसेने, रेवाजी नागरीकर, राजाराम बांगरे, टुंटीलाल ढेकवार, एन.एम.डवरे, ईश्वर लिल्हारे, आसाराम बसेने, मनीश लिल्हारे, गणेशलाल मोहारे, रमेश तुरकर, भिमराव गजभिये, भीवराव हरिणखेडे, विश्वनाथ चौधरी, एस.एन. सूर्यवंशी , दिनेश तुरकर, प्रेमलाल बरैय्या, नुतन बिजेपार, हौसलाल बिसेन, सफीभाई, ईश्वरदयाल तुरकर, धमेंद्र परिमल, भाऊलाल रहांगडाले, झनक शहारे, गिरधारी तेलसे, प्रदीप तुरकर, गौरी तुरकर, राजु तुरकर, प्रकाश चौधरी, राजेश जमरे, कैमुश शेख, रविन्द्र डुमरे, अजय जमरे, अतुल कोल्हाटकर, मोनु उके, सुनील मते, माधो तुरकर, टिकेश पटले, दिनेश चैरीवार, नत्थु पटले, जयराम भोयर, विरेंद्र थुलकर आदि उपस्थित थे.