Child Migrant
File Photo : PTI

Loading

गोंदिया. विश्व भर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद हमारे देश में भी इस वायरस का प्रभाव रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन से सभी उद्योग व व्यापार बंद किए गए है. सार्वजनिक यातायात व्यवस्था भी बंद की गई है. उद्योग व्यवसाय बंद होने से वहां काम करने वाले मजदूर व कामगार वर्ग, शिक्षा के लिए व काम के निमित्त बाहर राज्यों व जिले में रहने वाले नागरिक लॉकडाउन में शिथिलता के बाद अपने जिलो की ओर वापस लौट है. अब तक गोंदिया जिले में 49 हजार 532 लोग दाखिल हुए है. वहीं जिले में संस्थात्मक व गृह में 2149 व्यक्ति क्वारंटाइन में है.

जिले के बाहर व राज्यों से 49 हजार 532 लोग जिले में आए है. इमसें 35 हजार 545 पुरुष, 10 हजार 844 महिला और 3 हजार 143 छोटे बालकों का समावेश है. इनमें गोंदिया ग्रामीण क्षेत्र में 8 हजार 98 लोग आए है. जिसमें 5 हजार 422 पुरुष तथा 2 हजार 229 महिला व 447 बालकों का समावेश है. इसी तरह गोंदिया शहर में 1023 पुरुष, 626 महिला तथा 76 बालक इस तरह कुल 1725 नागरिकों का समावेश है. तिरोड़ा तहसील में 4593 पुरुष, 1464 महिला व 714 बालक इस तरह कुल 6771 नागरिक, आमगांव में 3 हजार 959 पुरुष, 1817 महिला व 453 बालक इस तरह कुल 6 हजार 229 नागरिक, गोरेगांव में 5 हजार 478 पुरुष, 1322 महिला व 395 बालक मिलाकर कुल 7 हजार 195 नागरिक आए है.

सालेकसा में 3410 पुरुष, 1190 महिला व 492 छोटे बच्चे ऐसे कुल 5 हजार 92 नागरिक, देवरी तहसील में 4 हजार 280 पुरुष, 809 महिलाएं तथा 310 बालक इस तरह कुल 5399 नागरिक, अर्जुनी मोरगांव में 3 हजार 987 पुरुष, 1119 महिला और 226 बालक ऐसे कुल 5 हजार 332 नागरिक और सडक अर्जुनी तहसील में 3 हजार 393 पुरुष, 268 महिला व बालक ऐसे कुल 3 हजार 691 नागरिक जिले में तहसील अनुसार दाखिल हुए है.

जिले में दाखिल होने के बाद इन सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. इसमें से कुछ व्यक्तियों को घर में तथा कुछ लोगों को संस्थात्मक संस्था में क्वारंटाइन कर रखा गया था. इसमें अधिकांश लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण हो गई है. जिले में फिलहाल 2149 व्यक्ति क्वारंटाइन में है. इसमें 1402 पुरुष, 581 महिला व 166 छोटे बालकों का समावेश है. इसी तरह गृह क्वारंटाइन में 1114 पुरुष व 530 महिला तथा 154 छोटे बालक इस तरह कुल 1798 व्यक्ति क्वारंटाइन है. जिले में संस्थात्मक क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या 106 है.