AC special trains
File Photo

Loading

गोंदिया. त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 09205 / 09206 पोरबंदर – हावड़ा – पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा. ट्रेन क्र. 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को 21 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी.

ट्रेन क्र. 09206 हावड़ा-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. इसमें 5 एसी थ्री, 1 एसी टू, 9 स्लीपर, 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया स्टेशनों स्टॉपेज दिए गए हैं. कंफर्म टिकट यात्रियों को ही अनुमति दी जायेगी.

समय सारिणी इस प्रकार है 

ट्रेन क्र. 09205 पोरबंदर-हावड़ा सुबह 8 बजे छूटकर जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरंगम, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर होकर 11.33 बजे गोंदिया पहुंचेगी, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर में रुक कर तीसरे दिन सुबह 3.35 बजे हावड़ा  पहुंचेगी. उसी प्रकार 09206 हावड़ा-पोरबंदर रात 10.50 बजे हावड़ा से छूटकर उसी मार्ग से होते हुए दूसरे दिन दोप. 2.13 बजे गोंदिया पहुंचेगी व तीसरे दिन शाम 6.10 पर पोरबंदर पहुंचेगी. 

ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 25 से 

त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक किया जाएगा. ट्रेन क्र. 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी.

इसी प्रकार   02906 हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 27 अक्टूबर से  1 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे.  इसमें कंफर्म टिकट यात्रियों को ही अनुमति दी जायेगी.

ट्रेन क्र. 02905 ओखा से सुबह 8.10 बजे छूटकर द्वारिका, खंभालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, विरंगम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर में रुककर दूसरे दिन सुबह 11.33 बजे गोंदिया पहुंचकर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर में रुक कर तीसरे दिन सुबह 3.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी प्रकार 02906 हावड़ा से रात 10.50 बजे छूटकर इसी मार्ग से होते हुए गोंदिया दूसरे दिन दोप. 2.13 पहुंचकर तीसरे दिन शाम 6.30 बजे ओखा पहुंचेगी.