Representational Pic
Representational Pic

Loading

गोंदिया. मैच पर सट्टा खिलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग पूरी एक्शन में दिख रही है. शहर पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने माताटोली व सिंधी कालोनी परिसर में 2 स्थानों पर कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 61 हजार 720 रुपये का माल जब्त किया है. पुलिस विभाग को सिंधी कालोनी परिसर में कुछ व्यक्ति मोबाइल पर दुबई में शुरू आयपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर बेटिंग लगाने की मिली.

एसपी विश्व पानसरे, एएसपी अतुल कुलकर्णी व उप विभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस ने राजेंद्र वार्ड मड़ी चौक निवासी सुमित भेलावे (27)के घर पर छापा मारा. तब सुमित उर्फ ददू संजय भेलावे, मंगेश किशन बरैय्या (20) व माताटोली निवासी करण सूरज कनोजिया (19) तीनों टीवी के सामने बैठकर रायल चैलेंजर बेंगलोर वर्सेस सुपर किंग इस आयपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते पाए गए.

इन तीनों से पूछताछ में पता चला की क्रिकेट घोडा एक्सचेंज इस एप पर क्रिकेट बैटिंग के लिए लोगों से पैसे लेकर श्रीनगर निवासी संस्कार इंदानी से संपर्क कर उसे मोबाइल पर सूचना दे रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल से 3 मोबाइल, 1 सैमसन कंपनी की टीवी, 2 रिमोट, 1 यूसीएन कम्पनी का सेट टॉप बाक्स सहित 52 हजार 20 रुपये का माल जब्त किया है. 

RCB बनाम CSK के बीच चल रहा था मैच

इसी तरह दूसरी कार्रवाई में सिंधी कॉलोनी माताटोली वार्ड निवासी संजय छाबड़ा के घर की घेराबंदी की गई, जहां घर के उपरी हिस्से में टीवी पर रायल चैलेंजर बैगलौर वर्सेस चैन्नई सुपर किंग इस आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच को देखते हुए लोग उसके हाथ में रखे फोन लकी 5959 इस एप पर पैसों की हारजीत लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया.

इस संदर्भ में पूछताछ करने पर उसने बताया क श्रीनगर निवासी चिना उर्फ सुरेश ठकरानी की सुझर आयडी व पासवर्ड लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था. संजय छाबडा ने उसके मोबाइल पर हलमारे काटी, बस्का उर्फ लालू से पैसों की बैटिंग लगाई थी.

पुलिस ने 1 विवो कम्पनी का मोबाइल, 1 सोनी कंपनी की एलईडी टीवी, 1 अयरटेल कम्पनी का सेटटॉप बाक्स व रिमोट इस तरह कुल 56 हजार 500 रुपये का माल जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मुंबई जुगार कानून के तहत 2 अलग-अगल प्रकरण दाखिल किए है. 

कार्रवाई अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन सावंत, कैलाश गवते, पुलिस हेड कांस्टेबल राजू मिश्रा, जागेश्वर उईके, महेश मेहर, सुबोधकुमार बिसेन, तुलसीदास लूट, योगेश बिसेन, ओमेश्वर मेश्राम, छगन विठ्ठले, विनोद शहारे व रॉबीनशन साठे आदि ने की है. उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ लगातार 6 वीं बार पुलिस ने कार्रवाई की है.