Gondia Rain, Storm

Loading

गोंदिया. तहसील अंतर्गत ग्राम टेमनी व बरबसपुरा में सुबह 11 अचानक मौसम में परिर्वतन हुआ और तेज हवा तूफान के साथ बारिश शुरु हो गई. इतना ही नही बिजली की तेज गडग़ड़ाहट होने लगी. जिससे दोनों ग्रामों के ग्रामीणों में भारी दहशत का वातावरण बन गया. इस तूफान में अनेक लोगों के मकान की छत उड गई. सामान दूर तक जा गिरे, बारिश का पानी मकानों में घुस गया, इसी तरह पेड़ गिरने से विद्युत पोल उखड़ कर गिर गए है. विद्युत तार टुट कर निचे गिर गए है.

जिप स्कूल के पास बडे बडे पेड गिरकर धराशाही हो गए है. बारिश रुकने के बाद पंस सदस्य अखिलेश सेठ, उप सरपंच शिवलाल नेवारे, बरबसपुरा की सरपंच गीतावंती नागपुरे, उप सरपंच मनोज नागपुरे, ठकरेले मैडम, पटवारी ठाकरे, ग्रामसेवक आदि ने नुकसान ग्रस्त लोगों का पंचनामा किया है. इस दौरान अखिलेश सेठ ने ग्रामीणों को शासन से जल्द ही नुकसान मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.