File Photo : PTI
File Photo : PTI

Loading

गोंदिया. जिले में 17 अक्टूबर को दुर्गा मूत्रियों की स्थापना की गई थी. इसके बाद विसर्जन का सिलसिला शुरु हो गया है. जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में जिले के रावणवाड़ी थाने के अंतर्गत बाघ नदी परिसर में 24 से 26 अक्टूबर तक पुलिस का भारी बंदोबस्त लगाया गया है.

इसमें सुरक्षा शाखा के एपीआइ, रावणवाड़ी के एपीआइ शेट्टे, सीएमएस सेल के एपीआइ नान्हेडा, पासपोर्ट शाखा के पीएसआइ करपटे, गोंदिया शहर के सहायक पुलिस निरीक्षक मोरे,इस तरह कुल 5 अधिकारी, 55 पुलिस कर्मी व 1 दल ऐसे कुल 56 अधिकारी व कर्मचारियों को सार्वजनिक दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिए तैनात किया गया है. इन कर्मचारियों में पुलिस मुख्यालय के 20, रावणवाड़ी 10, गंगाझरी 5, दवनीवाड़ा 5, गोंदिया शहर 5, रामनगर 5 व यातायात शाखा 5 तथा 1 आरसीपी दल का समावेश है.