Corona

    Loading

    गोंदिया. जिले में कोरोना का प्रभाव दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. जिससे जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में विद्यार्थियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर 2 स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इस घटना के बाद जिप के शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है.

    जिप सीईओ प्रदीपकुमार डांगे, शिक्षाधिकारी राजकुमार हिवारे व प्रफुल कछवे तथा कुछ शिक्षा संचालकों की बैठक हुई. जिसमें कक्षा 9 वीं तक स्कूलों को बंद रखने का सुझाव अधिकारियों को दिया गया है. संत ज्ञानेश्वर विद्यालय दतोरा में 2 विद्यार्थी व एक महिला शिक्षक पाजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह गोंदिया पब्लिक स्कूल में भी विद्यार्थी व शिक्षक पाजिटिव पाए गए हैं. जिससे इन दोनों स्कूलों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इसमें विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केवल शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी ही स्कूल में आना जाना कर सकते हैं.