अनलॉक होते ही गूंजेंगी शहनाइयां

    Loading

    गोंदिया (का). कोरोना संक्रमण के कारण हर कार्यक्रम स्थगित हो गए थे. कई लोगों ने संक्रमण को देखते हुए अपने विवाह की तिथियां भी आगे बढा दी. लाकडाउन के चलते विवाह हो नहीं पाए लेकिन अनलॉक होते ही शहर सहित अन्य क्षेत्रों में शहनाइयां गूंजने की संभावना बनी हुई है.

    कम मेहमानों की उपस्थिति में विवाह होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में मई में विवाह न कर पाने वाले लोग जून-जुलाई के शुभ मुहूर्तों में विवाह कर सकेंगे. अप्रैल व मई माह में विवाह के बहुत मुहूर्त थे लेकिन विवाह नहीं हो सके थे.

    जून-जुलाई में विवाह के कई मुहूर्त हैं जिसमें विवाह और दूसरे शुभ आयोजन हो सकते हैं. जून माह में 3, 4, 5, 11, 15 से 26 तक विवाह मुहूर्त हैं. जुलाई में 1, 2, 6, 7, 12 से 16 तक विवाह के आयोजन किए जा सकते हैं.