Gharkul Se Vanchit
File Photo

Loading

गोरेगांव. नपं के तहत प्रभाग क्रमांक ७ के घरकुल लाभार्थी हेतराम कटरे का पुराना जर्जर मकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. वर्षों से घरकुल योजना के लाभ से वंचित लाभार्थी अब बेघर हो गया है. मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता आ रहा है. परिवार में पत्नी व 2 बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर लाभार्थी अति जर्जर अवस्था वाले मकान में रह रहा था. लाभार्थी ने २ वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री घरकुल योजना का लाभ मिलने नपं को आवेदन किया था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी कटरे को योजना का लाभ नहीं मिल सका. जबकि उसके बाद में आवेदन करने वाले कई लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दिया गया है.

शीघ्र की जाएगी व्यवस्था
प्रशासन की गलत कार्य योजना के तहत एक ओर शहर में स्थित पक्के मकान वाले अनेक लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दिया गया, वहीं दूसरी ओर जर्जर अवस्था के मकान वाले अनेक मजदूर वर्ग अब भी इस लाभ से वंचित है. घरकुल योजना अंतर्गत आने वाले सभी जरूरतमंद लाभार्थियों को सर्वप्रथम प्राथमिकता देने की मांग की गई है. पार्षद हीरा रहांगडाले के अनुसार लाभार्थी कटरे के दस्तावेजों में कमी के चलते उसे योजना का लाभ नहीं मिला है, कटरे व परिवार को किसी दूसरे मकान में स्थानांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है.