9 new positives found in district, 202 so far discharged after treatment

    Loading

    गोंदिया. लाकडाउन के कारण त्रस्त नागरिकों को 7 जून के बाद पूरी तरह अनलाक से जिस तरह राहत मिली उससे ऐसा लग रहा था कि नागरिक अधिक जोश में कहीं कोरोना नियमों की अनदेखी ना करने लगें लेकिन 7 जून के बाद से ही जिस तरह कोरोना की तस्वीर सतत सामने आ रही है उसे लेकर निश्चित ही नागरिकों की सराहना किए बिना नहीं रहा जा सकता जो कोरोना संक्रमण के हालातों की त्रासदी के बाद अब सतर्कता की किसी भी तरह अनदेखी करने की मानसिकता में नहीं हैं.

    केवल 3 बाधित मिले

    14 जून को जिले में कोरोना बाधितों की जो संख्या 3 दर्ज हुई है वह अब तक का सबसे उल्लेखनीय व कम आंकड़ा है. उसमें भी गोंदिया शहर से किसी का समावेश नहीं है.  

    4 दिनों में एक भी मृत्यु नहीं

    उल्लेखनीय यह भी है कि पिछले 4 दिनों में एक भी मृत्यु नहीं हुई और अब तक ही मृत्यु का आंकड़ा 697 ही है. 14 जून को 66 बाधितों ने कोरोना पर मात की है. 2276 नमूनो की जांच की गई उसमें 1298 आरटीपीसीआर व 978 रेपिड एंटीजन टेस्ट का समावेश है उसमें केवल 3 नमूने पॉजिटिव पाए गए जिसका पॉजिटिविटी रेट 0.13 प्रश है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब पूरी तरह कम हो जाने की तस्वीर सामने आ रही है. विशेष यह कि प्रथम चरण में ही राज्य के जिन 10 जिलों को अनलाक करने का निर्णय किया गया था उसमें गोंदिया जिले का समावेश था. 

    भरपूर डोज उपलब्ध

    कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण के लिए डोज कम न पड़े इस पर प्रशासन का पूरा ध्यान है. इसके तहत जिले को 20 हजार कोविडशील्ड व 10 हजार कोवैक्सीन डोज उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब 21 जून से 18 वर्ष आयु के ऊपर वालों को नि:शुल्क टीकाकरण किए जाने की तैयारी है. इस आयु गट में लगभग 7 लाख नागरिकों का समावेश है. टीकाकरण के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो उसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 250 टीकाकरण केंद्रों का नियोजन किया गया. जिले में अब तक 60 से अधिक कन्टेंमेंट जोन थे जिससे अब जिला पूरी तरह मुक्त हो गया है. कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा है लेकिन इसकी अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए ऐसा आव्हान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है. जिले में अब तक आरटीपीसीआर के 180594 नमूने लिए गए उसमें 155577 निगेटिव व 21419 पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार आरएटी के 185153 नमूनों की जांच में 20929 पॉजिटिव व 164224 निगेटिव पाए गए.