The workers are unable to go to work due to the declaration of a Containment Zone

Loading

गोंदिया. जिले के 22 ग्रामों में कोरोना संक्र मित मरीज पाए  जाने से जिला प्रशासन ने इन ग्रामों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उनकी सीमाएं सील की गई है. जिससे क्षेत्र के ग्रामीण बाहरगांव तथा बाहरगांव के ग्रामीण इस ग्राम में प्रवेश नहीं कर सकते. इस कारण उक्त 22 ग्रामों के हजारों मजदूरों की रोजीरोटी छीन गई है. जिससे उनके परिवार पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 22 ग्रामों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिसमें गोंदिया तहसील के नवरगांवकला, कटंगी, परसवाड़ा, चुटिया, रजेगांव, गजानन कालोनी, सालेकसा तहसील के धनसुवा, सड़क अर्जुनी तहसील के तिड़का, सालईटोला, रेंगेपार, वडे़गांव, पांढरवानी, गोपालटोली, गोरेगांव तहसील के गणखैरा, भंगाराम चौक, आंबेतलाव, तिरोड़ा तहसील के तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव तहसील के करांडली, अरुणनगर, सिलेझरी, बरडटोली व अरततोंडी ग्रामों का समावेश है. कोरोना संक्रमण ना फैले इसके सुरक्षा की दृष्टि से उक्त सभी ग्रामों की सीमाएं सील कर दी गई है.

जिस वजह से यहां के ग्रामीण बाहरगांव तथा बाहरगांव के ग्रामीण इस ग्राम में प्रवेश नहीं कर सकते. इसका सबसे अधिक विपरित असर रोजंदारी मजदूरी करने वाले परिवारों पर आन पड़ा है. वे रोजंदारी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है. जिससे गरीब, मजदूर परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पडे़गा. एन.टी.वाघचौरे, तहसीलदार, गोरेगांव के अनुसार कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए ग्रामों की सीमाएं सील की गई है. 28 दिन तक उन्हें बाहरगांव जाने के लिए मंजूरी नहीं दी गई है. उनके कंटेनमेंट जोन घोषित हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी गई हैं. कुछ समस्याएं हल हो चुकी हैं. कुछ समस्याएं हल करने के लिए जिलाधिकारी के समक्ष विषय रख दिया गया है.