Sand, Gondia

Loading

ठाना (आमगांव). वन विभाग में इन दिनों मिलीभगत से विभिन्न हेराफेरी की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसी ही मिलीभगत से ग्राम वड़द के जंगल से रेत चोरी किए जाने की शिकायत मिली है. जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र अधिकारी चन्ने का तबादला हो गया हैं. गोरेगांव के वन क्षेत्र अधिकारी साठवने को पदभार सौंपा गया है. इसका लाभ उठाते हुए सहायक क्षेत्र अधिकारी राऊत व वनपाल लांजेवार की ओर से मिलीभगत करने की शिकायतें हैं.

तहसील व वन परिक्षेत्र बिरसी अंतर्गत ग्राम वड़द के घने जंगल में छोटे-छोटे नाले हैं. जिनमें जमा रेत की ट्रैक्टरों से ढुलाई की जा रही है. जंगल में ट्रैक्टर आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया है. किंतु इस ओर वन अधिकारियों का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने वन रक्षक से रेत चोरी में सहयोग करने वाले वन कर्मियों को तत्काल निलम्बित करने के साथ ही जांच की मांग की है.