multi-layered mask can reduce the spread of infection by 96 percent, know the whole matter: Research
Representative Image

    Loading

    गोंदिया. एमपीएससी की राज्य पूर्व सेवा परीक्षा 21 मार्च, रविवार को आयोजित की जा रही है. परीक्षा में कोविड के संदर्भ में परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इसके अनुसार उम्मीदवारों को केंद्र में प्रवेश करते समय थ्रीलेयर मास्क लगाना अनिवार्य हैं. रविवार को हो रही राज्य सेवा पूर्व परीक्षा में जिले के 1600 विद्यार्थी शामिल होंगे.

    राज्य में कोविड 19 के संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए उम्मीदवारों को सुरक्षा की दृष्टि से आयोग ने लक्षण होने पर भी उपकेंद्रों पर्यवेक्षक अधिकारी , कर्मचारियों को इसकी जानकारी देना आवश्यक है. ऐसा होने पर उम्मीदवार को फेसशील्ड, मेडिकल गाउन, शू कवर, मेडिकल कैप और पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएगी. अन्य उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराई जाएगी.