10 वीं के परिणाम में जिला विभाग में अव्वल, 99.61 प्रश. रहा परिणाम

    Loading

    गोंदिया. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल पुणे द्वारा कक्षा 10वीं का आनलाइन परिणाम 16 जुलाई को घोषित किया गया है. शिक्षण मंडल के घोषित परिणाम में गोंदिया जिला अव्वल स्थान पर है. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखकर परीक्षा रद्द कर समीक्षा के माध्यम से दोपहर 1 बजे अंतर्गत समीक्षा कर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. इसमें नागपुर विभाग में गोंदिया जिला अव्वल है. जिले में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रश. 99.61 है.

    इसमें पुन परिक्षार्थी व नियमित 10 हजार 328 छात्र व 9 हजार 466 छात्रा इस तरह कुल 19 हजार 794 विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए समीक्षा की गई. इसमें से 19 हजार 260 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इन विद्यार्थियों में से 6661 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी में, 9 हजार 756 प्रथम श्रेणी, 2 हजार 806 द्वितीय व 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसी तरह पुन: परीक्षार्थी के रूप में 520 विद्यार्थियों की परिणाम के लिए समीक्षा की गई. जिसमें 310 छात्र व 147 छात्रा इस तरह कुल 457 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इसमे प्रथम श्रेणी में 9, द्वितीय श्रेणी 42 व 406 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 

    77 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण

    जिले में 77 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं. इसमें नियमित विद्यार्थी 14 व पुन परीक्षार्थी 63 विद्यार्थियों का समावेश है. उल्लेखनीय है कि शिक्षण मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर परिणाम घोषित हो जाने के बाद प्रत्यक्ष में लिंक खोलने के लिए अनेक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. 

    छात्रों से आगे रही छात्राएं

    इस बार पुन: छात्राओं ने चमत्कार किया है. 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रश. 99.77 है. वहीं छात्रों का प्रश. 99.45 है. इसमें प्रावीण्य श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी 6661, प्रथम श्रेणी 9765 व द्वितीय श्रेणी 2840 व उत्तीर्ण होने वाले 443 विद्यार्थियों का समावेश है.