खावटी योजना से आदिवासी वंचित

    Loading

    गोंदिया. कोरोना काल में गरीब व जरुरतमंद आदिवासी नागरिकों का रोजगार छीन जाने से उन पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. ऐसे में शासन ने राज्य के आदिवासी परिवारों को मदद देने के तौर पर खावटी स्वरुप में 2500 रु. नगद व 2500 रु. कीमत का राशन देने का निर्णय लिया.

    जिसके बाद आदिवासी विकास प्रकल्प देवरी के माध्यम से गोंदिया जिले ग्रामों में 3 माह पूर्व सूची तैयार की गई और आदिवासियों के खाते में 2500 रु. नगद व 2500 रु. का राशन मिलने की बात कही गई. लेकिन अधिकांश जरुरतमंदों को ना तो रुपए मिले और न ही राशन का लाभ मिला.

    उचित जांच कर लाभार्थियों को जल्द से जल्द खावटी योजना का लाभ देने की मांग डव्वा के उप सरपंच तथा जिला महामंत्री आदिवासी आघाडी के चेतन वडगाये ने की है. इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभाग को लिखित शिकायत भी की है.