Corona

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस का प्रमाण बड़ी संख्या में होता दिखाई दे रहा है. 2 जून को नागपुर प्रयोगशाला से मिले अहवाल में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए है. जिससे कोरोना प्रभावितों की कुल संख्या 69 हो गई है. इसमें क्रियाशील मरीज 21 है. मंगलवार को जो 2 मरीज मिले है उसमें क्रमश: 1 गोंदिया व सालेकसा तहसील का समावेश है. इसी तरह मरारटोली स्थित कोविड केअर सेंटर में उपचार ले रहे 4 मरीज कोरोना मुक्त होेने से उन्हें मंगलवार को छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक कुल 48 मरीज कोरोना के साथ जंग लड़कर कोरोना मुक्त हो गए है. जिले मंें अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 पर पहुंच गई है.

मंगलवार को मिले मरीज 20 व 30 वर्ष आयु वर्ग के है. शासकीय मेडिकल कालेज के माध्यम से अब तक कुल 1030 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने नागपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए है. जिसमें से 69 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव आया है वहीं 33 नमूूनों का अहवाल प्रलंबित है. जिले में कुल 23 क्रियाशील कंटेनमेंट जोन निर्मित किए गए है इसमें गोंदिया तहसील के नवरगांव कला, कटंगी, परसवाड़ा, चुटिया, रजेगांव, गजानन कालोनी  गोंदिया व काटी का समावेश है.

सालेकसा में धनसुवा, सड़क अर्जुनी तहसील में तिड़का, सालइटोला, रेंगेपार, वडेगांव, पांढरवानी व गोपालटोली, गोरेगांव तहसील में गणखैरा, गोरेगांव स्थित भंगाराम चौक, आंबेतालाब, तिरोड़ा तहसील में तिरोड़ा, अर्जुनी मोरगांव तहसील में करांडला, अरुणनगर, सिलेझरी, बरडटोली व अरततोंडी का समावेश है. जिले के विभिन्न शालाओं तथा संस्थाओं में 3119 व्यक्ति व गृह पृथकवास में 2248 व्यक्ति है. इसी तरह 5367 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के उत्तर छोर पर एक कोरोना पीड़ित के मिलने से अंगुर बगीचा व गजानन कॉलोनी परिसर वाले नागरिकों को परेशानी हो रही है. इसी तरह की परेशानी 27 मार्च से शहर के मध्यक्षेत्र में एक मरीज के मिलने से हुई थी.