railways
File Photo

  • ९ ट्रेनों में 'मेरी सहेली' अभियान

Loading

गोंदिया. ट्रेन से यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘मेरी सहेली’ नामक अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों में अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सफर के दौरान महिला आरपीएफ कर्मी की ओर से व्यक्तिगत रूप से महिला यात्रियों से मिलकर सुरक्षा संबंधी व अन्य किसी भी तरह की समस्याओं को सुना जा रहा है. रास्ते में आने वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आरपीएफ हेल्पलाइन नं.१८२ और संबंधित मंडल सुरक्षा कंट्रोल का नंबर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

महिला यात्रियों में लायी जा रही जागरुकता

रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जोन क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली चूनिंदा ट्रेनों में पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘मेरी सहेली’ अभियान चलाकर महिला यात्रियों को सहायता पहुंचाने के साथ-साथ जागरूक कर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है. वर्तमान में बिलासपुर, रायपुर व नागपुर मंडलों की ओर से निम्न ट्रेनों में आपरेशन मेरी सहेली चलाया जा रहा है. अभियान के सफल होने पर अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जाएगा. 

सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर जारी

ट्रेन नंबर व नाम रेलवे सुरक्षा बल की ओर से व्यक्तिगत रूप से महिला यात्रियों से संपर्क करने वाले स्थान ०८५१७ कोरबा-विशाखापट्नम लिंक एक्सप्रेस, ०२४४१ राजधानी एक्सप्रेस बिलासपुर, ०२८५3 अमरकंटक एक्सप्रेस,  ०५१६० सारनाथ एक्सप्रेस, ०२८१० हावड़ा-मुंबई मेल, ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, गोंदिया, डोंगरगढ़, भंडारा ०२८3४ हावड़ा-अहमदाबाद ब्रजराजनगर, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, राजनांद गांव, डोंगरगढ़, कामटी ०२०७० गोंदिया- रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, ०२०६९ रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, ०२८०९  मुंबई-हावड़ा मेल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर क्षेत्राधिकार में यात्रा कर रहे महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा हेल्पलाइन नं. १८२ के अलावा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बिलासपुर मोबाइल नं. ९७५२८७६७४८, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष रायपुर मोबाइल नं. ९७५४४४०९९, सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर मोबाइल नं. ९७3००७८७०८, क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष बिलासपुर मोबाइल नं. ९७५२४७५७१४ 24 घंटे उपलब्ध हैं.