Online education system failed in Tehsil

Loading

गोंदिया. भारत सरकार की ओर से चीनी एप का बहिष्कार किया गया है. सरकार ने भी 59 एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है. जिसमें कुछ विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एजुकेशनल एप थे. जिनके माध्यम से वे लाइव क्लासेस किया करते थे. किंतु अब बच्चों के मन में अब अपनी पढ़ाई कैसे जारी रखेंगे, इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. किंतु जिले के विद्यार्थियों को अब घबराने की आवश्यकता नहीं है.

आज बहुत सारे स्वदेशी एप मौजूद है, जिनके माध्यम से इस समस्या का समाधान हो सकता है. जिसमें असाटी मृणाल कोचिंग क्लासेस का भी एक एप है बकवास फिजिक्स जो की पूर्ण रूप से स्वदेशी है. इस एप पर 11 वीं, 12 वीं स्टेट और सीबीएससी, आईआईटी जी और नीट के रेगुलर कोर्स और शीघ्र ही लाइव क्लासेस भी मिल जाएगी. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प मेक इन इंडिया को साकार करें और इस लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल करें.