Problem: 5 feet of water is stored in the bridge near Seoni village, farmers upset due to underpass bridge

  • दर्जन भर ग्रामों के ग्रामीणों का आवागमन बंद

Loading

गोंदिया. गोरेगांव तहसील अंतर्गत गोंदिया-बल्लारशाह रेल मार्ग पर डव्वा, गणखैरा, पुरगांव, हलबीटोला व पिंडकेपार आदि ग्रामों में अंडर ग्राउंड मार्ग बनाए गए है. जहां जगह जगह तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का आवागमन बंद हो गया है. इसमें कुछ ही लोग बड़े साहस के साथ पुल पार कर लेते है. इसमें भी उन्हें जान हथेली पर रखकर जाना होता है. ग्राम डव्वा के किसानों की खेती मिलटोली तक फैली है, इसमें अंडर ग्राउंड मार्ग बीच में बनाया गया है.

इस क्षेत्र के कुछ किसान रेल लाइन पार कर दुसरे छोर पर निकल सकते है. लेकिन बैलगाड़ी लेकर खेत नहीं पहुंच सकते. जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहे है. इसी तरह गोरेगांव से हलबीटोला व हिरडामाली से पुरगांव वाले अंडर ग्राउंड पर बड़ी संख्या में पानी भरा हुआ है. इन पुलों का निर्माण करते वक्त ग्रामीणों ने भविष्य में निर्मित होने वाली जटील स्थिति को भांप लिया था. इस निर्माण कार्य का उन्होंने विरोध भी किया था. लेकिन रेल प्रशासन ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की एक नही सुनी थी. इसका भारी खामियाजा अब नागरिको को उठाना पड़ रहा है.