Wildlife damages Crop
File Photo

  • वन विभाग से की मुआवजें की मांग

Loading

गोरेगांव. गोरेगांव वन विभाग अंतर्गत बागड़बंध जंगल से सटे खेत में लगाई गई मक्के की फसल को वन्यजीवों ने पूरी तरह से बर्बाब कर दिया है. जिस वजह से खाड़ीपार निवासी किसान विजय राणे को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित किसान ने वन विभाग से मांग की है कि तत्काल नुकसान का पंचनामा कर नुकसान भरपाई दी जाए.

1 एकड़ में लगाया था मक्का
बताया गया कि इसके पूर्व भी वन्यजीवों ने धान की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों को भी नष्ट कर देने की घटनाएं हो चुकी है. इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि धान की पारंपारिक खेती के साथ-साथ किसान अब नकदी फसलों तथा अन्य फसलों पर भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत खाड़ीपार निवासी राणे ने भी धान फसल के साथ-साथ मक्के की फसल भी बागड़बंध के खेत में लगाई है. फसल इतनी अच्छी थी कि अचानक वन्यजीवों ने मक्के की फसल पर हमला बोल दिया. इस घटना में लगभग १ एकड़ में लगी मक्के की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई.

नुकसान का करें पंचनामा
किसान विजय राणे ने इस संदर्भ में गोरेगांव वन विभाग को अधिकृत रूप से दस्तावेजों सहित आवेदन किया कि तत्काल नुकसान का पंचनामा कर मुआवजा दिया जाए.