Gujarat: elderly died of Kovid-19, 23 dead in the state

    Loading

    अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में मंगलवार को कोरोना (Corona) के 3,280 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही 2,167 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामले 3,21,598 हैं और अब तक कुल 3,00,765 डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, सक्रिय मामले 16,252 हैं। 

    कोरोना से गुजरात में अब तक कुल 4,581 लोगों की जानें जा चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार और भी सख्त हो गई है।

    यदि बीते दिन से कोरोना मामलों के आंकड़ों की तुलना की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसेस की संख्या में 1,117 मामलों की वृद्धि हुई है। वहीं, स्वस्थ हो कर घर जा चुके – डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या में भी 2,028 की बढ़ोतरी हुई है। 

    इन्हीं बढ़ते मामलों और कोविड-19 के कहर के बीच, सूरत महानगर पालिका प्रशासन व पुलिस ने सख्ती बढ़ाई है। पालिका कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लेना वसूल करना शुरू कर दिया है।