'Rotting dead bodies' in Bangalore hospital, no funeral of those who lost their lives from Corona
File Photo

Loading

अहमदाबाद. गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 23,079 पहुंच गई, जबकि 33 और मौत होने से मृतकों की संख्या 1,449 हो गई। इन मौतों में 26 मौत अकेले अहमदाबाद में हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अहमदाबाद से 255 और सूरत से 88 मरीजों सहित कुल 390 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इससे ठीक हुए लोगों की संख्या 15,891 पहुंच गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि गुजरात में अब 5,739 मरीजों का इलाज चल रहा है। उसमें कहा गया कि 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

अहमदाबाद में 26 मौत हुई हैं, इसके अलावा तीन मौत सूरत में, दो अमरेली में और एक-एक मौत भावनगर और पाटन जिलों में हुईं। 517 नए मामलों में से, 344 मामले अकेले अहमदाबाद में सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 16,306 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,165 हो गई है। सूरत और वडोदरा में क्रमशः 59 और 40 मामले सामने आए। सूरत में कुल मामले 2,503 और वडोदरा में कुल मामले 1,511 हो गए हैं। विज्ञप्ति में यह कहा गया कि आज दिन में राज्य के कुल 33 जिलों में से 24 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए। गांधीनगर में 9, भावनगर में 7 और मेहसाणा में 6 मामले मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 2,83,623 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कुल 2,11,867 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। (एजेंसी)