अहमदाबाद में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार से रात का कर्फ्यू

Loading

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahamdabad) शहर में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का निर्णय लिया गया है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 20 नवंबर से रात नौ बजे से सुबह छह तक कर्फ्यू लगाया जाएगा और अगले आदेश तक इसे जारी रखा जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने यह घोषणा की। उन्हें गुजरात सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है और उनका काम अहमदाबाद नगर पालिका के कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी कामकाज की निगरानी करना है। उन्होंने कहा कि यहां कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसके कारण निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के बेड तेजी से भर रहे हैं और शहर में अस्पतालों में केवल 400बेड़ ही खाली बचे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी अस्पतालों में करीब 2,600 बेड खाली हैं। (एजेंसी)