एक नए अध्ययन से पता चला है कि एक महिला का मेनोपॉज स्टेज संज्ञानात्मक प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। साथ ही इसकी वजह से उनमें भूलने की बीमारी की समस्या भी बढ़ सकती है। स्टडी कहती है कि अगर आप पहले से ज़्यादा भुलक्कड़ हो रहे हैं या आपको कांसेप्ट को समझने में अधिक परेशानी हो रही है तो यह समस्या आपके मेनोपॉज स्टेज की वजह से हो सकती है।
हेल्थ
Published: January 18, 2021 11:49 AMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
