ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा की ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘मैंक’ से हैं काफी उम्मीदें, देखें नॉमिनेट हुईं फिल्मों की लिस्ट

प्रियंका की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर' (the White Tiger) भी इसमें शामिल हैं।

    Loading

    Oscar 2021: सोमवार को 93वें एकेडमी अवॉर्डस के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा हुई। इस नॉमिनेशन्स में उन फिल्मों को जगह मिली जोकि एक जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 के बीच रिलीज हुई हैं। देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति पति निक जोनास ने मिलकर ऑस्कर नॉमिनेशन को प्रेजेंट किया। बता दें, 25 अप्रैल को एक भव्य समारोह के तहत लॉस एंजेलिस के Dolby Theatre और Union Station में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार ऑस्कर में सबसे ज्यादा 10 नॉमिनेशन फिल्म Mank को मिला है। साथ ही प्रियंका की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (the White Tiger) भी इसमें शामिल हैं। नजर डालते है पूरी लिस्ट पर- 

    ‘Mank’ फिल्म को किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Best picture, director, actor, supporting actress, cinematography, costume design, makeup and hairstyling, score, production design, sound

    ‘Ma Rainey’s Black Bottom’ फिल्म को किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Actor, actress, costume design, makeup and hairstyling, production design

    ‘Another Round’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Actor, actress, costume design, makeup and hairstyling, production design

    ‘The Father’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Best picture, actor, supporting actress, film editing, production design, adapted screenplay

    ‘Ma Rainey’s Black Bottom’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला-  Actor, actress, costume design, makeup and hairstyling, production design

    ‘The Midnight Sky’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Visual effects

    ‘Minari’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Best picture, director, actor, supporting actress, score, original screenplay

    ‘The Mole Agent’ फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड में किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला- Documentary feature